आपको तस्वीर देखकर पहचानना है कि इसमें दिख रही महिलाओं में से बच्चे की मां कौन सी है. लेकिन ये काम आपको 3 सेंकड में करके दिखाना है.
तस्वीर एक बच्चा जमीन पर बैठा हुआ खेल रहा है और उसके सामने एक महिला बैठी है और एक महिला उसके पीछे बैठी है. इसमें इस बच्चे की मां कौन है, आपको इसकी पहचान करनी है.
अगर आप नहीं भी पहचान पाए तो कोई बात नहीं. हम आपको सही जवाब बताते हैं.
मनोविज्ञान के अनुसार, बच्चे अक्सर माता-पिता की तरफ मुंह करते हुए खेलते या बैठते हैं. तो जिस महिला ने तस्वीर में पीले कपड़े पहन रखे हैं उसकी तरफ बच्चे का मुंह है और वो ही उसकी असली मां है.
ये पहेली आपकी समस्या को सुलझाने और चीजों को परखने की काबिलियत पहचानने के लिए डिज़ाइन की गई है और अगर आप इसे दिए गए समय सीमा के भीतर हल कर पाए तो आप वास्तव में प्रतिभाशाली हैं.