19 Sep 2024
दिल्ली पुलिस में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी.
फ़िंगरप्रिंट एक्सपर्ट या फ़िंगरप्रिंट परीक्षक वे लोग होते हैं जो अंगुलियों के निशानों का विश्लेषण और जांच करते हैं.
फ़िंगरप्रिंट एक्सपर्ट, अपराध स्थल से मिले निशानों, घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों, और अपराध से जुड़े लोगों की समीक्षा करते हैं. इसके बाद, वे मामले के निष्कर्ष निकालते हैं.
delhipolice.gov.in. वेबसाइट पर जाकर इच्छुक उम्मीदावर आवेदन कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30 पद भरे जाएंगे. इनमें से जनरल कैटेगरी के लिए 13 पद.
ओबीसी कैटेगरी के लिए 8 पद, एससी कैटेगरी के लिए 4 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 2 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 3 पद हैं.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, जियोलॉजी या एंथ्रोपोलॉजी में से किसी एक में बैचलर्स की डिग्री ली हो.
इसके अलावा कैंडिडेट के पास फिंगरप्रिंट साइंस में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
अप्लाई करने के लिए अधिकतम एज लिमिट 27 साल है. पात्रता संबंधित दूसरे डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
सेलेक्शन होने पर महीने के 43,800 रुपये सैलरी दी जाएगी. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानने के लिए दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.