First Train In India: कब और कहां चली थी भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन?

17 Jan 2025

Credit: Indian Railway

भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. आज के समय में रेलवे काफी सस्ता और सुविधाजनक साधन है.

भारतीय रेल परिवहन का इतिहास अत्यंत रोचक और समृद्ध है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कब और कहां चली थी पहली पैसेंजर ट्रेन?

भारत में 16 अप्रैल, 1853 को पहली पैसेंजर ट्रेन चलाई गई थी.

उस समय यह पहली ट्रेन तत्कालीन बंबई (मुंबई) के बोरी बंदर से लेकर ठाणे के बीच चलाई गई थी. 

इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौजी ने किया था.

इंजनों द्वारा खींची गई इस पहली ट्रेन में तीन भाप इंजन शामिल थे, जिन्हें "साहिब", "सिंध" और "सुल्तान" नाम दिया गया था.

पहली यात्रा में करीब 400 यात्री सवार थे, जो 14 डिब्बों में बैठकर यात्रा कर रहे थे.