जाड़े में मछलियों को भी लगती है ठंड? जानें फिर कैसे बच पाती है जान

13 November 2024

Credit: Pexels

सर्दी के मौसम में पानी के अंदर रहने वाली मछलियों को भी ठंड लगती है. शायद सुनने में ये सब बातें अटपटी लगती हो, लेकिन सच्चाई यही है. ऐसे में पानी के अंदर रहने के बावजूद कैसे इनकी जान बच जाती है? जानते हैं इन सवालों के जवाब.

Credit: Pexels

नदी, समुद्र और झील में रहने वाली मछलियों के मुकाबले तालाब की मछलियों को ज्यादा ठंड लगती है. क्योंकि तालाब का रुका हुआ पानी जल्दी ठंडा हो जाता है.

Credit: Pexels

किसान तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो 24 घंटे पानी में रहने वाली मछलियों को भी ठंड लगती है. ठंड लगने से मछलियां बीमार भी होती हैं.

Credit: Pexels

इस दौरान मछलियों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाएं जाते हैं. मछली पालक नवंबर से जनवरी तक तालाब में कई तरह की दवाईयों का छिड़काव भी करते हैं. ताकि, तालाब का पानी सामान्य रहे.

Credit: Pexels

वैसे मछलियां खुद भी ठंड से बचने के लिए अपनी रहने की जगह बदल लेती हैं. प्रजाति के हिसाब से मछलियों की तालाब में अपनी रहने की अलग जगह होती है.

Credit: Pexels

कोई सतह पर रहना पसंद करती है तो कोई तली में. कुछ ऐसी भी हैं जो पानी के बीच में रहती हैं. पानी ठंडा होते ही सतह और बीच में रहने वाली मछलियां तालाब की तली में चली जाती हैं. क्योंकि तालाब के नीचे का पानी सतह के मुकाबले सामान्य रहता है.

Credit: Pexels

मछली पालने वाले कई तरह से मछलियों को गर्माहट प्रदान करने के उपाय करते हैं. जब पानी का टेंप्रेचर 25 डिग्री से नीचे जाने लगता है तो मछलियों को गर्माहाट देने के लिए उन्हें गर्म पानी से नहलाया जाता है.

Credit: Pexels

जब तालाब का साइज बड़ा हो तो मछलियों को ग्राउंड वॉटर से नहलाना मुमकिन नहीं होता है. और ना ही ये मुमकिन है कि ग्राउंड वॉटर को तालाब के ठंडे पानी में मिलाकर सामान्य कर दिया जाए.

Credit: Pexels

पानी को सामान्य करने तालाब में जाल डाला जाता है. ऐसा करने से दो चीजें होती हैं. एक तो जाल डालते ही मछलियां तालाब में यहां-वहां तेजी से तैरना शुरू कर देती हैं. दूसरा जाल डालने से पानी में उथल-पुथल होती है और इससे ठंडा पानी सामान्य होने लगता है.

Credit: Pexels

अब अगर तालाब कुछ ज्यादा ही बड़े हैं और कर्मचारियों की संख्या कम है तो फिर भैंसों को तालाब में उतार दिया जाता है. तालाब में अपने बीच बड़े पशु को देखकर मछलियों के बीच खलबली मच जाती है और वो पानी में यहां-वहां भागना शुरू कर देती हैं.

Credit: Pexels