03 Nov 2024
एयर होस्टेस की लाइफ से जुड़े कई ऐसे सीक्रेट होते हैं, जिनसे लोग अनजान रहते हैं. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
अक्सर लोग एयर होस्टेस का काम सिर्फ फ्लाइट में पैसेंजर की हेल्प करना ही समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
एयर होस्टेस को ट्रेनिंग में काफी कुछ सिखाया जाता है और उनकी ट्रेनिंग इमरजेंसी में पैसेंजर की रक्षा करना है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
तो जानते हैं कि आखिर एयरहोस्टेस को क्या-क्या सिखाया जाता है? (AI Created Image)
Credit: Meta AI
एक एयर होस्टेस ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान लाइफ सेवर के रुप में ट्रेनिंग दी जाती है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
उन्होंने बताया, ट्रेनिंग में कई एग्जाम होते हैं और हर एग्जाम को 90 फीसदी नंबर के साथ पास करना होता है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
ट्रेनिंग के दौरान स्विमिंग सिखाई जाती है. अगर फ्लाइट पानी में लैंड हो जाए तो पैसेंजर को कैसे बचाना है, उसकी ट्रेनिंग दी जाती है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
उन्हें सिखाया जाता है कि पानी में लैंडिंग होने पर सभी पैसेंजर को 90 सेकेंड में कैसे बाहर निकालता है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
इसके अलावा फायर फाइटिंग, बम पकड़ने, बम को डिफ्यूज करने की ट्रेनिंग दी जाती है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
साथ ही मेडिकल ट्रेनिंग दी जाती है कि हार्ट अटैक, अस्थमा अटैक आदि सिचुएशन में क्या करना है. अलग अलग बीमारियों के बारे में पढ़ाया जाता है.
Credit: Pixabay
साथ ही इस दौरान दवाइयों के बारे में बताया जाता है कि कौनसी दवाई कब देनी है.
Credit: Pixabay