कई बार लैंडिंग से पहले प्लेन में क्यों स्प्रे करने लगते हैं फ्लाइट अटेंडेंट? 

16 Dec 2024

कई बार फ्लाइट अटेंडेंट प्लेन के अराइवल से पहले फ्लाइट में स्प्रे करने लगते हैं. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है?

Credit: Meta AI

ऐसा नहीं है कि फ्लाइट अटेंडेंट फ्लाइट में बदबू दूर करने के लिए ऐसा करते हैं. इसके पीछे का अलग कारण है. 

Credit: Meta AI

वैसे ये प्रेक्टिस ज्यादातर इंटरनेशनल फ्लाइट में होती है और हर देश के इसे लेकर अलग-अलग नियम हैं. 

Credit: Meta AI

किस चीज का होता है स्प्रे? ये स्प्रे खुशबू के लिए नहीं, बल्कि कीटनाशक के तौर पर होता है. इसके जरिए बैक्टीरिया, कीटाणु, वायरस आदि को खत्म किया जाता है. 

Credit: Meta AI

जीका वायरस, मलेरिया जैसी वायरस या जीवों से होने वाली बीमारियों को दूर रखने के लिए ऐसा किया जाता है.

Credit: Meta AI

किसी भी एक देश से दूसरे देश में वायरस, कीटाणु का ट्रैवल ना हो, इसलिए ऐसा किया जाता है. कई देशों में नियम है कि खाली फ्लाइट में स्प्रे किया जाना चाहिए.

Credit: Meta AI

कई देशों के नियम के अनुसार, फ्लाइट में उसी वक्त स्प्रे किया जाना चाहिए, जिस वक्त यात्री उसमें बैठे हो. इस वक्त यात्रियों को आंखें बंद करने के लिए कहा जाता है. 

Credit: Meta AI

ये स्प्रे येलो फीवर, जीका, मलेरिया से बचने के लिए किया जाता है और जब फ्लाइट उससे संक्रिमित देश से आती है तो खास ध्यान रखा जाता है. 

Credit: Meta AI