11 Feb 2025
प्लेन में आप इकोनॉमी क्लास, बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास और फर्स्ट क्लास में सफर कर सकते हैं.
Credit: Reuters
इकोनॉमी क्लास सबसे सस्ती होती है, इसमें नॉर्मल सीटें और एयर होस्टेस की सुविधा मिलती है.
Credit: Reuters
इकोनॉमी क्लास की तुलना में बिजनेस क्लास का किराया चार गुना होता है. इसमें आरामदायक सीट और कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं.
Credit: Reuters
लेकिन इन सबसे प्रीमियम होता है फर्स्ट क्लास. इसकी टिकट काफी महंगी होती है और यह हर फ्लाइट में नहीं होती.
Credit: Reuters
अधिकतर इंटरनेशनल फ्लाइट में फर्स्ट क्लास की सुविधा मिलती है. प्रथम श्रेणी के हवाई अड्डे के लाउंज भी विशेष रूप से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करते हैं.
Credit: Reuters
एयरपोर्ट पर फर्स्ट क्लास लाउंज में आपको स्पा की सुविधा भी दी जाती है. साथ ही यहां आपको अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
Credit: Reuters
फ्लाइट में फर्स्ट क्लास सिटिंग वन किसी लग्जरी होटल से कम नहीं होती. इसमें सोने के लिए पर्सनल बेड, एक बड़ी विंडो और आरामदायक सोफा भी मिलता है.
Credit: Reuters
फ्लाइट के फर्स्ट क्लास केबिन में एक बार, शेफ, पर्सनल लैवेटरी, पर्सनल एयर होस्टेस की सुविधा मिलती है.
Credit: Reuters
यहां खाने के लिए एक से बढ़कर एक आइटम मिलते हैं. इसके अलावा मसाज की भी सुविधा होती है.
Credit: Reuters
फ्लाइट के फर्स्ट क्लास में पर्सनल टीवी और फ्री वाई-फाई भी मिलता है.
Credit: Reuters
सुविधाओं के हिसाब से फ्लाइट के फर्स्ट क्लास की टिकट का किराया भी अच्छा खासा होता है.
Credit: Reuters
उदाहरण के लिए, अगर आप Emirates में दिल्ली से दुबई तक के लिए फर्स्ट क्लास की टिकट लेते हैं तो आपका लगभग दो लाख रुपये किराया लगेगा.
Credit: Reuters