पर्सनल बेड-वॉशरूम, बार और... प्लेन में भी मिलता है होटल जैसा रूम, कितना है किराया?

11 Feb 2025

प्लेन में आप इकोनॉमी क्लास, बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास और फर्स्ट क्लास में सफर कर सकते हैं.

Credit: Reuters

इकोनॉमी क्लास सबसे सस्ती होती है, इसमें नॉर्मल सीटें और एयर होस्टेस की सुविधा मिलती है.

Credit: Reuters

इकोनॉमी क्लास की तुलना में बिजनेस क्लास का किराया चार गुना होता है. इसमें आरामदायक सीट और कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं.

Credit: Reuters

लेकिन इन सबसे प्रीमियम होता है फर्स्ट क्लास. इसकी टिकट काफी महंगी होती है और यह हर फ्लाइट में नहीं होती.

Credit: Reuters

अधिकतर इंटरनेशनल फ्लाइट में फर्स्ट क्लास की सुविधा मिलती है. प्रथम श्रेणी के हवाई अड्डे के लाउंज भी विशेष रूप से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करते हैं.

Credit: Reuters

एयरपोर्ट पर फर्स्ट क्लास लाउंज में आपको स्पा की सुविधा भी दी जाती है. साथ ही यहां आपको अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.    

Credit: Reuters

फ्लाइट में फर्स्ट क्लास सिटिंग वन किसी लग्जरी होटल से कम नहीं होती. इसमें सोने के लिए पर्सनल बेड, एक बड़ी विंडो और आरामदायक सोफा भी मिलता है.

Credit: Reuters

फ्लाइट के फर्स्ट क्लास केबिन में एक बार, शेफ, पर्सनल लैवेटरी, पर्सनल एयर होस्टेस की सुविधा मिलती है.

Credit: Reuters

यहां खाने के लिए एक से बढ़कर एक आइटम मिलते हैं. इसके अलावा मसाज की भी सुविधा होती है.

Credit: Reuters

फ्लाइट के फर्स्ट क्लास में पर्सनल टीवी और फ्री वाई-फाई भी मिलता है.

Credit: Reuters

सुविधाओं के हिसाब से फ्लाइट के फर्स्ट क्लास की टिकट का किराया भी अच्छा खासा होता है.

Credit: Reuters

उदाहरण के लिए, अगर आप Emirates में दिल्ली से दुबई तक के लिए फर्स्ट क्लास की टिकट लेते हैं तो आपका लगभग दो लाख रुपये किराया लगेगा.

Credit: Reuters