क्या प्लेन में ले जा सकते हैं गंगाजल? ले जाने से पहले ये नियम पढ़ लीजिए

10 FEB 2025

Credit: META

अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है.

कई बार ऐसा होता है कि पैसेंजर अपने लगेज के साथ कोई ऐसा सामान लेकर चले जाते हैं, जो फ्लाइट में लेकर जाना मना होता है.

इसलिए आपको ये जानना जरूरी है कि फ्लाइट में क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं?

इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि क्या आप प्लेन में ले जा सकते हैं गंगाजल? तो चलिए जानते हैं.

फ्लाइट में सफर से पहले यह जान लें कि नशीले पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू के अलावा गांजा और हेरोइन जैसी चीजें लेकर नहीं जा सकते हैं.

ऐसा करने पर आपको जेल के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पर सकता है.

इसके अलावा आप फ्लाइट में किसी भी तरह का हथियार जैसे- पिस्तौल, गन लाइटर, बंदूक, पेलेट गन, स्टार्टर पिस्टल, गोला बारूद लेकर नहीं जा सकते हैं, ऐसा करने पर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है.

इसके साथ ही फ्लाइट में कोई भी धारदार चीजें जैसे- बॉक्स कटर, रेजर वाला ब्लेड, लाइटर, मेटल वाली कैंची ले जाने की अनुमति नहीं है.

आपको बता दें कि Indigo Airlines के अनुसार,  फ्लाइट में गंगाजल जेकर जाने की परमिशन है. लेकिन केविन में आप सिर्फ 100ml और चेन इन में अपने लगेज में 5 लीटर तक गंगाजल लेकर जा सकते हैं.