बचपन से ही आपने आसपास के लोगों से सुना होगा कि लोग माथे के आकार पर लोगों के बारे में बताते हैं. कोई कुछ कहता है तो कोई कुछ.
आज हम आपको द माइंड जनरल में छपे आर्टिकल के आधार पर माथे के आकार के आधार पर आपकी पर्सनैलिटी बताएंगे.
चौड़ा माथा अक्सर तेज दिमाग और दूर की सोच से जुड़ा होता है. इस प्रकार के माथे वाले व्यक्तियों में स्वाभाविक जिज्ञासा और ज्ञान की प्यास होती है.
पतला या छोटे माथे वाले रचनात्मकता और कल्पनाशीलता होते हैं. उनके पास दुनिया को देखने का एक अनोखा तरीका है और वे अक्सर क्रिएटिविटी की ओर आकर्षित होते हैं.
एम शेप माथे वाले अक्सर दृढ़ और ऊंची उड़ान की सोच रखने वाले होते हैं. इस खास माथे के आकार वाले व्यक्ति आत्मविश्वास से भरे होते हैं और प्रभावशाली उपस्थिति रखते हैं.