भारत में कब से खुलेंगे फॉरेन यूनिवर्सिटीज़ के कैंपस
By Aajtak Education
20 March 2023
देश में फॉरेन यूनिवर्सिटी कैंपस खुलने के UGC के ऐलान के बाद से ही स्टूडेंट्स के मन में इसे लेकर काफी सवाल हैं.
कैंपस कब से शुरू होंगे, एडमिशन का प्रोसेस क्या होगा, फीस कितनी होगी, डिग्री कहां से मिलेगी? ऐसे कई सवालों के जवाब दिए UGC चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने.
उन्होंने कहा कि UGC के ट्विनिंग ज्वाइंट डुअल डिग्री के लिए 50 से ज्यादा भारतीय यूनिवर्सिटीज़ ने फॉरेन यूनिवर्सिटीज़ के साथ कोलैबोरेशन करने के लिए आवेदन किया है.
इसके अलावा भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस में एजुकेशन क्वालिटी मेन यूनिवर्सिटी जैसी ही होगी. छात्रों को डिग्री भी फॉरेन यूनिवर्सिटी की ही मिलेगी.
UGC इन यूनिवर्सिटीज़ को एडमिशन प्रोसेस, फैकल्टी रिक्रूटमेंट या ट्यूशन फीस स्ट्रक्चर की पूरी छूट देंगे, मगर पार्शियल और फुल स्कॉलरशिप का भी प्रावधान रहेगा.
यूनिवर्सिटीज़ को अपना फीस स्ट्रक्चर तय करने की छूट होगी, मगर यह फीस हमारे देश की पर्चेज़िंग कपैसिटी को ध्यान में रखकर ही तय की जाएगी.
अभी इसकी तैयारियां शुरुआती फेज़ में हैं, मगर यहां कैंपस बनाने और फैकल्टी रिक्रूट कर एडमिशन शुरू करने में 2 से 3 साल लग सकते हैं.
चेयरमैन ने कहा कि स्टूडेंट्स चाहे किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करें, उनके राइट्स प्रोटेक्ट करने के लिए UGC हमेशा तत्पर रहेगा.