गेब्रियल अटल फ्रांस के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. इससे पहले वह फ्रांस कैबिनेट में शिक्षा मंत्री थे. 34 साल के अटल फ्रांस के पहले सेमलैंगिक प्रधानमंत्री हैं.
इतनी कम उम्र में देश का पीएम बनना, शिक्षा मंत्री बनना, देश के बजट में काम करना और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाकर गेब्रियल अटल ने एक मिसाल कायम की है.
Reuters में छपे आर्टिकल के अनुसार, 2018 में फ्रांस के राषट्रपति मैक्रोन के पहले जनादेश के दौरान गेब्रियल अटल को जूनियर मंत्री नामित किया गया था.
इस दौरान अटल मैक्रॉन के पूर्व राजनीतिक सलाहकार स्टीफन सेजॉर्न के साथ रिलेशनशिप में थे.
17 साल की छोटी उम्र में ही अटल सोशलिस्ट पार्टी से जुड़ गए थे. कोविड के दौरान उन्हें सरकारी प्रवक्ता बनाया गया था, जिसके बाद से फ्रांसीसी राजनीति में लोग उन्हें जानने लगे.
इसके बाद अटल को वित्त मंत्रालय में जूनियर मंत्री और फिर 2023 में शिक्षा मंत्री के रूप में नामित किया गया था, जिससे मैक्रोन के सबसे समझदार कैबिनेट मंत्री और एक सहज संचारक में रूप में उनकी पहचान बन गई.
शिक्षा मंत्री बनने के बाद अटल का पहला कदम उन्होंने राज्य के सभी स्कूलों में मुस्लिम पोषाक की जगह स्कूल ड्रेस पहनने का आदेश दिया था.
टीवी शो में एक इंटरव्यू के दौरन अटल ने अपने स्कूल के एक बुरे इंसीडेंट को याद करते हुए बताया था कि मिडिल स्कूल में एक क्लासमेट ने उन्हें परेशान किया था.
इंटरनेट के शुरुआती दिनों के दौरान उनके क्लासमेट्स ने एक ब्लॉग बनाया जिसमें उनके शरीर का मजाक बनाया गया था.