कहीं सिर्फ दोस्ती का दिखावा तो नहीं कर रहे आपके दोस्त? ऐसे करें पहचान

03 Nov 2023

दोस्ती का रिश्ता हर किसी के जीवन में बहुत जरूरी होता है. लोग अपने दोस्तों पर पूरा यकीन और विश्वास रखते हैं. 

हालांकि, कई बार होता है कि हम सामने वाले व्यक्ति को अपना दोस्त मानते हैं और सामने वाला सिर्फ दोस्ती का दिखावा कर रहा होता है.

आइए जानते हैं कैसे करें ऐसे दोस्तों की पहचना जो केवल दोस्ती का दिखावा करते हैं. 

जो दोस्त सिर्फ दिखावा कर रहे होते हैं, उनमें आप देखेंगे कि वो आपके जीवन में बिल्कुल रुचि नहीं रखते हैं. 

आपकी बातों को नजरअंदाज करना

आप अगर उनसे अपनी लाइफ की कोई बात शेयर करेंगे तो वो उसमें कोई रुचि नहीं दिखाएंगे. वो घूमफिर कर अपनी बातें करने लगेंगे. 

दोस्तों में हंसी-मजाक ही उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है, लेकिन फिर भी आपके सच्चे दोस्त इस चीज का ध्यान रखते हैं कि वो किसी तीसरे इंसान के सामने आपका मजाक ना बनाएं.

दूसरों के सामने मजाक बनाना

वहीं, जो लोग दोस्ती का दिखावा करते हैं, वो हमेशा दूसरों के सामने भी आपका मजाक बनाते हैं. आपको बातों-बातों में खुद से नीचा दिखाते हैं.

जो आपके सच्चे दोस्त होते हैं वो आपकी सफलताओं और खुशियों में आपके साथ खुश होते हैं. वो आपके साथ जश्न मनाते हैं. 

खुशियों में खलल डालना

वहीं, दिखावा करने वाले दोस्त आपकी सफलताओं और खुशियां देखकर कुछ ऐसा बोलते हैं जो आपकी खुशियों को कम करे. वो आपकी सफलताओं पर आपको उसकी निगेटिव साइड दिखाने लगेंगे. 

खुशियों में खलल डालना

आप अपने दोस्तों से जो बातें शेयर करते हैं, उन्हें वो भूलकर भी किसी तीसरे व्यक्ति के सामने नहीं करते हैं. 

बातों को सार्वजनिक करन

वहीं, जो दोस्त होने का दिखावा कर रहे होते हैं, वो आपकी बातों को भरी महफिल में मजाक-मजाक में ही सबको बता देते हैं. इस बारे में सवाल करने पर वो आपको मजाक का हवाला देते हैं. 

बातों का सार्वनिक करना