17 Jan 2025
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यानी WEF की ‘भविष्य की नौकरी रिपोर्ट’ 2025 के मुताबिक आने वाले समय में बाजार में कुछ नौकरियों की डिमांड पूरी तरह बदलने वाली है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, कई ऐसी नौकरियां हैं जो खत्म होने वाली हैं और इसके कारण 9.2 करोड़ करीब लोग बेरोजगार हो सकते हैं.
WEF की रिपोर्ट कहती है कि 2030 तक दुनियाभर में 17 करोड़ नई नौकरियां पैदा होंगी हालांकि अगले 5 साल में 9.2 करोड़ लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी भी पड़ सकती हैं.
कुल मिलाकर 7.8 करोड़ नए रोजगार के मौके आने वाले 5 बरसों में आ सकते हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टेक्नोलॉजी की ग्रोथ, आबादी के बदलाव और भू-आर्थिक तनाव की वजह से नौकरियों में ये बदलाव देखने को मिलेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक कृषि क्षेत्र आने वाले बरसों में सबसे ज्यादा रोजगार के मौके पैदा करेगा जिसमें कृषि श्रमिक और दूसरे श्रमिक शामिल होंगे.
इसके अलावा हल्के ट्रक या डिलीवरी से जुड़े ड्राइवर, सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपर, सेल्सपर्सन, नर्सिंग प्रोफेशनल्स और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की मांग भी बढ़ेगी.
यह डेटा कहता है कि कैशियर और टिकट क्लर्क, प्रशासनिक सहायक, कार्यकारी सचिव, सफाईकर्मी, पोस्टल सर्विस, बैंक टेलर्स और छपाई से जुड़े कामगार खत्म होने वाले हैं.