तस्वीरों में देखें G-20 देशों का फ्लैग और सिंबल, आप भी कीजिए पहचान

5 Sep 2023

By: Aajtak.in

G20 के मेहमानों के लिए पूरी दिल्ली को सजा दिया गया है. कई चौराहों पर सम्मेलन में शामिल होने वाले देशों के झंडे लगाए गए हैं.

G20 in Delhi

Credit: PTI

आइए देखते हैं कि G20 में शामिल होने वाले देश का रांष्ट्रीय ध्वज और सिंबल  कैसा दिखता है.

Credit: Getty Images