G20 में शामिल होने वाले सारे देशों के नाम जानते हैं आप? देखें महमानों की लिस्ट

06 Sep 2023

By: Aajtak.in

भारत इस साल G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इस समूह में शामिल होने वाले सभी देशों के दिग्गज भारत आने वाले हैं.

G20 2023

Credit: Getty Images

यह देश के लिए गौरव की बात है, G20 देशों के साथ भारत वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा.

Credit: Getty Images

इस सम्मेलन के लिए G20 में शामिल होने वाले देशों से मेहमान 7-8 सितंबर को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. यह मीटिंग 9-10 सितंबर को होनी है.

Credit: PTI

क्या आप इस साल G20 में शामिल होने वाले सभी देशों के नाम और इन देशों से भारत आने वाले दिग्गजों के नाम जानते हैं? आइए देखते हैं.

Credit: Getty Images

साउथ अमेरिका के ब्राजील और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे.

Credit: Wikipedia

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी इस दौरान दिल्ली में होंगे.

Credit: Getty Images

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आना तय नहीं है, हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी-20 बैठक में हिस्सा लेंगे.

Credit: Getty Images

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी नई दिल्ली आएंगे.

Credit: Getty Images

इटली की प्रधानमंत्री मारियो द्रागी, जापानी पीएम फुमियो किशिदा, साउथ कोरिया के यून सुक-योल और अफ्रीका के सिरिल रामाफोसा भी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Credit: Getty Images

इन देशों के अलावा तुर्की के तईप एर्दोगन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सूला वॉन डेर लेयन भी नई दिल्ली में मौजूद होंगे.

इस शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिस्सा नहीं ले पाएंगे, उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात कर अपने ना आने की जानकारी दी है.