भारत से लेकर इंग्लैंड तक... जानें महात्मा गांधी ने कहां-कहां से की थी पढ़ाई?

01 अक्टूबर 2023

By: Aajtak Education

02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. उन्होंने भारत से लेकर इंग्लैंड तक पढ़ाई की. भारत में भी उन्होंने गुजरात के शहरों में प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी. जानते हैं कितने पढ़े-लिखे थे महात्मा गांधी.

महात्मा गांधी का जन्म 1869 में गुजरात के पोरंबदर में हुआ था और उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पोरंबर में ही ली थी. वे पढ़ाई में बहुत ज्यादा होशियार न होकर औसत थे और शुरुआत में मिट्टी में लिखकर पढ़ाई करते थे.

उसके बाद 9 साल की उम्र में वे राजकोट चले गए और 11 साल की उम्र में यहां अल्फ्रेड हाई स्कूल में दाखिला लिया और पिता की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

वे अंग्रेजी में होशियार थे और ज्योग्राफी में कमजोर. साथ ही बताया जाता है कि उनकी हैंड राइटिंग भी खराब थी. 

उन्होंने हाई स्कूल तक की पढ़ाई 1887 में अहमदाबाद में की. स्कूल में पढ़ाई करते वक्त ही उनकी शादी कस्तूरबा बाई से हो गई थी.

मैट्रिक के बाद उन्होंने भावनगर के सामलदास आर्ट्स कॉलेज से पढ़ाई की और वापस पोरबंदर चले गए. उस वक्त यह भारत के खास स्कूलों में से था.

उनका परिवार उन्हें बैरिस्टर बनाना चाहता था, लेकिन विदेश भेजने के लिए भी खुश नहीं थे. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) फैकल्टी ऑफ लॉ में पढ़ाई की.