17 March 2024
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc Banglore), 16 मार्च 2024 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
जो उम्मीदवार 03, 04, 10 और 11 फरवरी को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे, वे ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी ताकि मार्क्स और चयन के आधार पर पास हुए कैंडिडेट्स को कॉलेज दिया जा सके. यह दो तरीके COAP और CCMT से की जाती है.
COAP (Common Offers Acceptance Portal) काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनके गेट स्कोर के आधार पर एडमिशन के लिए आईआईटी कॉलेज ऑफर किए जाते हैं, जिसमें से कैंडिडेट को किसी एक कॉलेज को चुनना होता है.
सीओएपी काउंसलिंग सभी आईआईटी के साथ-साथ आईआईएससी बेंगलुरु में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
जितने भी कॉलेज इस काउंसलिंग में भाग लेते हैं उनमें से एक कॉलेज सीओएपी काउंसलिंग को होस्ट करता है.
इस साल COAP 2024 काउंसलिंग आईआईटी कानपुर आयोजित करवा रहा है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च 2024 से शुरू हो जाएंगे. इसका पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
इसी तरह से एनआईटी, जीएफटीआई और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए CCMT काउंसलिंग होती है. इसमें भाग लेने वाले एनआईटीज में से एक संस्थान यह काउंसलिंग आयोजित करवाता है.
इस काउंसलिंग प्रोसेस के जरिये एम.टेक, एम.प्लान और एम.आर्क, एम.डेश में एडमिशन होता है. उम्मीदवारों को उनके GATE स्कोर, भरे गए विकल्प और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं.