07 Feb 2025
देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी (Jeet Adani Marriage) आज यानी 7 फरवरी को होने जा रही है.
जीत अडानी की शादी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रही है.
इस बीच आइए जानते हैं कि जीत अडानी और दिवा शाह कितने पढ़े-लिखे हैं.
जीत अडानी की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से हुई है.
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ग्रुप के सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) के कार्यालय से की.
वह कंपनी में स्ट्रेटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट एंड रिस्क और गवर्नेंस पॉलिसी का काम देखते थे.
फिलहाल, वह अडानी एयरपोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स का नेतृत्व कर रहे हैं.
वहीं, बात करें दिवा शाह की तो जीत अडानी की होने वाली पत्नी दिवा जैमिन शाह सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं.
सोशल मीडिया पर दिवा शाह से जुड़ी ज्य़ादा जानकारी नहीं है. वह लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिवा शाह फैमिली बिजनेस में मदद करती हैं.