20 हजार से ज्यादा के डेली अलाउंस, करोड़ों में सैलरी! नए कोच गंभीर को क्या-क्या मिलेगा?

10 Jul 2024

aajtak.in

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है. वे राहुल द्रविड़ के बाद अब मुख्य कोच की भूमिका अदा करेंगे.

Credit: PTI

दरअसल, बीसीसीआई ने 13 मई को मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे थे और गौतम गंभीर को कोच के लिए चुन लिया गया है. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद लोग इस घोषणा का इंतजार कर रहे थे. 

Credit: PTI

अब बात करते हैं सैलरी की. जब बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे, उस वक्त कहा गया था कि कोच को सैलरी अनुभव के आधार पर दी जाएगी और ये नेगोशिएशन के बाद तय की जाएगी. 

Credit: PTI

ये बताता है कि बीसीसीआई की ओर से कोई भी मुख्य कोच की कोई सैलरी तय नहीं है और यह हर व्यक्ति के हिसाब से अलग हो सकती है.

Credit: PTI

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द्रविड़ को पहले 12 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे. माना जा रहा है कि गंभीर को इससे बढ़कर सैलरी मिल सकती है यानी नए कोच को 12 करोड़ से ज्यादा सैलरी मिल सकती है.

Credit: PTI

हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कोच को ट्रेवल के दौरान बिजनेस क्लास में सफर, रहने के लिए अच्छी जगह, लॉन्डरी और अन्य सुविधाओं के लिए अलाउंस दिए जाते हैं.

साल 2019 में बीसीसीआई ने कोच के डेली अलाउंस को 250 डॉलर कर दिया था, जो ट्रेवलिंग के दौरान कोच को मिलता था.