01 01 2024
साल 2025 की शुरुआत के साथ नई पीढ़ी का आगाज हो गया है. मिलेनियल्स, जेन जी और जेन अल्फा के बाद अब जनरेशन बीटा (Gen Beta) का दौर शुरू हो चुका है.
जनरेशन बीटा (Gen Beta) उस पीढ़ी को कहा जाएगा जिसमें बच्चों का जन्म 2025 से 2039 के बीच होगा.
अबतक मिलेनियल्स, जेनरेशन Z और जनरेशन अल्फा के बीच अंतर करना सीख ही रहे थे कि एक और जनरेशन आ गई है.
पिछले कुछ सालों में जेन-z और जेन-अल्फा जनरेशन का बोलबाला रहा है और वहीं, मिलेनियल्स जनरेशन ने पुराने जमाने को पीछे छोड़ काफी कुछ बदलते देखा है.
जनरेशन बीटा को लेकर लोगों के मन में अभी कई सवाल हैं, कुछ का मानना है कि जेन बीटा आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (AI) में माहिर होगी क्योंकि वह एआई के जमाने में पैदा हुए हैं.
वहीं, अगर मिलेनियल्स की बात करें तो अब तक के सबसे ज्यादा बदलाव अपने जीवनकाल में इसी जनरेशन ने देखें होंगे.
मिलेनियल्स जनरेशन के लोग अपनी सांस्कृतिक मान्यताओं को अत्यधिक महत्व देते हैं, जबकि Gen-Z इन्हें तभी महत्व देती है जब वे उन्हें सही और प्रासंगिक महसूस होती हैं.
मिलेनियल्स ने तकनीकी तरक्की को अपने सामने होता देखा है. फ्लॉपी डिस्क से क्लाउड सर्विस और टेलीफोन से मोबाइल फोन तक. मिलेनियल्स पुराने और नए, दोनों जमाने को देख चुके हैं.
यह भी कहा जा सकता है कि मिलेनियल्स नॉसटेलजिया में जीते हैं और जेन-z जनरेशन में घुलने-मिलने की कोशिश भी करते हैं.
मिलेनियल्स जनरेशन उनके माता-पिता के लिए बहुत एडवांस है और उनके बच्चों के लिए बहुत ओल्ड स्कूल.
जेन-z को हम सोशल मीडिया जनरेशन कह सकते हैं. सोशल मीडिया को आगे बढ़ाने में इस जनरेशन का बहुत बड़ा हाथ है.
जेन-z अपने खुले अंदाज, नो जजमेंट नेचर और अपनी वाइब्स के लिए मशहूर हैं. इस नए जमाने की पीढ़ी ने मिलेनियल्स को भी काफी कुछ सिखाया है.
जेन-z के कई स्लैंग काफी फेमस हुए हैं और यह अपने अनोखे शब्दों के लिए भी जाने जाते हैं. यह मान लीजिए कि जेन-जी के शब्दों को लेकर एक डिक्शनरी बन सकती है.
बात करें जेन-जी के जूनियर जेन-अल्फा की तो यह बच्चे अभी 10 साल के या उससे कम होंगे लेकिन काफी एडवांस.
जनरेशन अल्फा वो पहली पीढ़ी है जो पूरी तरह से डिजिटल युग में पैदा हुई है. यही वजह है कि इनका सोचने का तरीका, इनका नजरिया और यहां तक की इनकी परेशानियां सबकुछ बिलकुल अलग हैं.
यह बच्चे डिश टीवी या रेडियो नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के जमाने में जन्मे हैं. बचपन से ही ये बच्चे बहुत तेज दिमाग और मल्टीटास्किंग के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं.
अब देखना होगा कि बेटा जनरेशन किस तरह की होगी और उनका दुनिया पर क्या प्रभाव होगा.
Credit: All Pictures are AI Generated