देश की बेटियों को भा गई टीचर की नौकरी, पुरुषों को छोड़ा पीछे: रिपोर्ट

11 Jan 2025

आज के दौर में लड़कियां लगभग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. चाहे सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना हो या शिक्षा क्षेत्र के जरिए बच्चों के भविष्य को संवारना हो.

बीते कुछ सालों में लड़कियों की भागेदारी लगभग हर क्षेत्र में बढ़ी है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में लड़कियों ने टीचर की नौकरी के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है.

स्कूलों में महिला शिक्षकों की संख्या पहली बार पुरुषों से ज्यादा (52 लाख से ज्यादा) हो गई है, जबकि 2018-19 में यह संख्या 47.14 लाख थी.

यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस यानी UDISE+ की 2023-24 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में लेडी टीचर की संख्या बढ़कर 52 लाख हो गई है, जबकि मेल टीचर की संख्या घटी है.

साल 2018-19 में कुल 94.3 लाख टीचर्स में से 47.16 लाख मेल टीचर्स और 47.14 लाख फीमेल टीचर्स थीं, अब पुरुषों की संख्या घटकर 45.7 लाख और महिलाओं की संख्या बढ़कर 52 लाख के पार हो गई है.

रिपोर्ट से पता चलता है कि महिला टीचर्स की संख्या सरकारी स्कूलों के बजाय प्राइवेट स्कूलों ज्यादा बढ़ी है. 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में लेडी टीचर की संख्या 6% और प्राइवेट स्कूल में 20% बढ़ी है.

केरल, तमिलनाडु, पंजाब जैसे राज्यों में सरकारी स्कूलों में भी पुरुषों की तुलना में महिला टीचर ज्यादा हैं. हालांकि हायर एजुकेशन में अभी भी मेल टीचर्स की संख्या लेडी टीचर्स से ज्यादा है.  

All Photo Credit: AI Meta