7 Oct 2024
IIT-JEE यानी जॉइंट एंट्रेंस मेन्स एग्जाम देश की सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम में से एक है जिसमें हर साल 20 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं.
जेईई मेन्स 2025 पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जा सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन जारी करेगा.
पिछला ट्रेंड देखा जाए तो जेईई मेन्स एग्जाम जनवरी के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है.
जेईई मेन्स परीक्षा के चलते गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है, जो पहले 1 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली थी.
गोवा बोर्ड द्वारा जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अब 10 फरवरी 2025 से शुरू होंगी.
गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी से इंग्लिश लैंग्वेज-1 और मराठी लेंग्वेज-1 की परीक्षा से शुरू होगी, जो 24 मार्च तक चलेगी.