19 Feb 2025
हिमाचल से चलकर पाकिस्तान भारत के रास्ते पहुंचने वाली सिंधु नदी (Indus River) नहीं सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए खजाना हो सकती है.
Credit: Reuters
अक्सर कहा जाता है कि पाकिस्तान में बह रही सिंधु नदी के पानी के नीचे की धरती पर अरबों का सोना है.
Credit: Reuters
सिंधु नदी ने दुनिया की एक प्राचीन सभ्यता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Credit: Reuters
इतिहास के अनुसार, सिंधु घाटी सभ्यता 3300 से 1300 ईसा पूर्व के बीच विकसित हुई, जो समृद्धि का एक अहम समय माना जाता है.
Credit: Reuters
लेकिन अगर इस नदी के नीचे वाकई इतना सोना है को पाकिस्तान इसे निकालकर दुनिया का सबसे अमीर देश क्यों नहीं बन जाता.
Credit: Reuters
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है. तो आइए आपको बताते हैं कि नदी से नीचे सोना होने की बात में कितनी सच्चाई है.
Credit: Reuters
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, सिंधु नदी, खासकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अट्टॉक के पास, में पुराने सोने के खजाने के संकेत मिल रहे हैं.
Credit: Reuters
विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस सोने की कीमत लगभग 600 अरब पाकिस्तानी रुपये हो सकती है.
Credit: Reuters
अगर सिंधु नदी में सोने के खजाने की खोज सही है, तो यह क्षेत्र के लिए आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण लाभ ला सकता है.
Credit: Reuters
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सिंधु नदी में जो सोने के खजाने मिले हैं, वे पाकिस्तान के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में हिमालय से आए हैं.
Credit: Reuters
पहाड़ों में सोने के अंश पहले से होते हैं. मौसम में बदलाव के साथ पहाड़ टूटते हैं तब उनमें मौजूद ये सोना छोटे-छोटे कणों में टूट जाता है.
Credit: Reuters
पहाड़ी नदियों से होते हुए सोने के कण नीचे पहुंच जाते हैं और भारी कण नीचे बैठने लगते हैं. इस प्रोसेस को सेडिमेंटेशन कहते हैं.
Credit: Reuters
अक्सर नदियों की मिट्टी और रेत भी फिल्टर का काम करती है, जिससे गोल्ड पार्टिकल्स नदी के अलग-अलग किनारों पर पहुंच जाते हैं.
Credit: Reuters
ये कण सिंधु नदी के तेज़ बहते पानी से बहकर समय के साथ नदी के तल में जमा हो गए हैं.
Credit: Reuters
इन्हें "प्लेसर गोल्ड डिपॉजिट्स" कहा जाता है, और यह प्राकृतिक प्रक्रिया कुछ इलाकों में सोने की बड़ी मात्रा के जमा होने का कारण बनी.
Credit: Reuters
पाकिस्तान के अट्टॉक जिले में खासकर, 32 किलोमीटर की लंबाई में सोने के खजाने फैले होने का अनुमान है.
Credit: Reuters
रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां लगभग 32.6 मीट्रिक टन सोना हो सकता है, जिसकी कीमत लगभग 600 अरब पाकिस्तानी रुपये हो सकती है.
Credit: Reuters