कभी अंगूठी आग में गिर जाए तो क्या होगा, कितनी देर में पिघल जाएगी?

02 Aug 2024

कभी आपकी अंगूठी आग में गिर जाए तो क्या वो आग में गिरते ही पिघलने लग जाएगी? जानते हैं सोना कब पिघलता है?

All Photo Credit- Pixabay

अगर सोने के आग में पिघलने के पॉइंट की बात करें तो गोल्ड 1064 डिग्री सेल्सियस (1947°F) पर पिघलने लगता है.

अगर बात करें आग की तीव्रता की तो वुड फायर 500-900 डिग्री सेल्सियस होती है और गैसोलीन की आग 800-1200°C की होती है.

इलेक्ट्रिक आग काफी तेज होती है और ये 6000 डिग्री सेल्सियस तक होती है. यानी इतनी तेज आग में जाते ही सोना जल जाएगा.

वहीं, रिंग के बारे में जानें तो रिंग का पिघलना उसकी साइज और आग पर निर्भर करता है.

जैसे अगर कोई आग 1000 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है और उसमें रिंग गिर जाती है तो उसकी 1-2 मिनट में शेप बदल जाएगी.

अगले 2-5 मिनट में वो पिघलना शुरू हो जाएगा और 5-10 मिनट में वो पूरी तरह पिघल जाएगी.