16 Nov 2024
अक्सर ये खबरें आती हैं कि किसी जमीन पर खुदाई हो रही थी और वहां खुदाई में सोना-चांदी निकला. या फिर किसी पुराने घर या इमारत की तोड़फोड़ में खजाना या सोना निकल जाता है.
इसके अलावा आपके घर या गांव के आस-पास कुछ जमीन या इमारतें होंगी, जिनके लिए कहा जाता है कि उसमें खजाना हो सकता है.
वहीं, कुछ लोगों को ये विश्वास होता है कि उनकी पुस्तैनी विरासत में भी कहीं ना कहीं सोना हो सकता है. मगर सवाल ये होता है कि आखिर इसका पता कैसे चलेगा?
दरअसल, अब कई मशीनें ऐसी आ गई हैं, जिनके जरिए जमीन के काफी नीचे तक का पता लगाया जा सकता है कि आखिर जमीन के नीचे कुछ दबा तो नहीं है.
वैसे इन मशीनों के जरिए ही एक्सपर्ट पुरानी इमारतों पर रिसर्च करते हैं और पता लगाने की कोशिश करते हैं कि जमीन के नीचे क्या-क्या हो सकता है.
तो ऐसे में जानते हैं कि ये कौनसी मशीन होती है और कैसे इनसे सोने का पता किया जाता है और इनकी कीमत कितनी है...
जमीन के नीचे सोने का पता करने के कई तरीके हैं. एक तरीका तो ये है कि जो जगह टारगेट है, उस पर उगे हुए पेड़-पौधे और मिट्टी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां सोना है या नहीं.
कई जगह पौधे की पत्तियों में सोना होने की वजह से अंदाजा लगाया जाता है कि उसके नीचे सोना हो सकता है या फिर मिट्टी के मिनरल्स से भी वैज्ञानिक इसका पता करने की कोशिश करते हैं.
इसके अलावा आजकल डिटेक्टर मशीन का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ये खास तरह की मशीन जमीन के नीचे सिग्नल के जरिए मिनरल्स, किसी धातु का पता करती हैं.
इसमें एक कॉइल होती है, जिसे जमीन के ऊपर से लेकर जाना होता है और अगर कहीं कुछ होता है तो मशीन उस हिसाब से ही सिग्नल देती है, जिससे सोना होने का अंदाजा लगाया जाता है.
जीपीआर प्रोसेस में मिट्टी की स्टेप बाई स्टेप जांच होती है और फिर एनालिसिस होता है और जमीन के अंदर से मिट्टी निकालकर जांच होती है.
इन मशीनों की रेट अपने रेडियस, डेप्थ, डिस्टेंस कवर के हिसाब से तय होते हैं.
सामान्य तौर पर गोल्ड डिटेक्टर मशीनें बाजार में 70 हजार से डेढ़ लाख तक मिल जाती है. इसके अलावा जितनी ज्यादा एडवांस मशीन होती है, उनके उतने ही ज्यादा रेट होते हैं.
अगर अच्छी मशीनों में माने जाने वाली 50 मीटर डिस्टेंस वाली मशीन की कीमत देखें तो ये करीब 12 हजार डॉलर की आती है यानी करीब 10 लाख रुपये.
इसमें कई तरह की खासियत होती हैं, जिससे आपको सटीक और विस्तृत मिलता है. इससे मैटल का पता लगाना काफी आसान हो जाता है.
जमीन के नीचे गड़ा है सोना? ये मशीनें खोलती हैं राज, इतनी है कीमत