चीन में कितने रुपये तौला है सोना... दुबई, भारत से सस्ता है या महंगा?

21 Mar 2025

अक्सर लोग भारत में सोने के रेट के अलावा दुबई में सोने के रेट की भी चर्चा करते हैं.

Credit: Pixabay

जब भी विदेश से सोना लाने की बात होती है तो दुबई का नाम ही सबसे ऊपर आता है.

Credit: Pixabay

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर चीन में सोने के रेट कितने हैं? तो जानते हैं यहां भारत से सस्ता या महंगा है सोना?

Credit: Pixabay

अगर 20 मार्च के रेट देखें तो गोल्ड की कीमत 706.67 चाइनीज युआन प्रति ग्राम है. यानी एक तौले का रेट 7060 युआन है.

Credit: Pixabay

भारतीय करेंसी के हिसाब से एक चाइनीज युआन की कीमत 11.94 रुपये है. इस हिसाब से चीन में सोने के रेट करीब 84 हजार रुपये है.

Credit: Pixabay

वहीं, दुबई में सोने के रेट 3650 प्रति 10 ग्राम हैं यानी भारत के 85447 रुपये.

Credit: Pixabay

वहीं, 20 मार्च को भारत में सोने के रेट 91470 रुपये है. यानी चीन में सोने का रेट भारत के मुकाबले काफी सस्ता है. 

Credit: Pixabay