29 Feb 2024
Credit: Google
आज 29 फरवरी है यानी 4 साल में एक बार आने वाला दिन. इसे लीप डे कहते हैं.
Credit: Google
इस मौके पर गूगल ने एक नया डूडल लॉन्च किया है. साल 2024 में 29 फरवरी के लीप डे को गूगल खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है.
Credit: Google
डूडल में एक मेंढक दिखाया गया है, जो कमल के पत्ते पर बने 28 फरवरी और 1 मार्च पर उछल कूद कर रहा है.
Credit: Google
ये बेहद दिलचस्प लग रहा है. इसके बारे में बताते हुए लिखा गया है-"चौंकाने वाली खबर, यह लीप डे है!
Credit: Google
लीप दिवस, 29 फरवरी, हमारे कैलेंडर को पृथ्वी और सूर्य के साथ संरेखित रखने के लिए लगभग हर चार साल में मनाया जाता है"
Credit: Google
इसके साथ ही गूगल ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा-फरवरी के इस बोनस दिन का आनंद लें - हैप्पी लीप डे!
Credit: Google