Leap Day मना रहा Google, देखें 29 फरवरी का दिलचस्प Doodle

29 Feb 2024

Credit: Google

आज 29 फरवरी है यानी 4 साल में एक बार आने वाला दिन. इसे लीप  डे कहते हैं.

Leap Day

Credit: Google

इस मौके पर गूगल ने एक नया डूडल लॉन्च किया है. साल 2024 में 29 फरवरी के लीप डे को गूगल खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है.

Google Doodle

Credit: Google

डूडल में एक मेंढक दिखाया गया है, जो कमल के पत्ते पर बने 28 फरवरी और 1 मार्च पर उछल कूद कर रहा है.

Google Doodle

Credit: Google

ये बेहद दिलचस्प लग रहा है. इसके बारे में बताते हुए लिखा गया है-"चौंकाने वाली खबर, यह लीप डे है!

Google Doodle

Credit: Google

लीप दिवस, 29 फरवरी, हमारे कैलेंडर को पृथ्वी और सूर्य के साथ संरेखित रखने के लिए लगभग हर चार साल में मनाया जाता है"

Google Doodle

Credit: Google

इसके साथ ही गूगल ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा-फरवरी के इस बोनस दिन का आनंद लें - हैप्पी लीप डे!

Google Doodle

Credit: Google