Google मना रहा पेरिस ओलंपिक की शुरुआत का जश्न, शेयर किया ये खास डूडल

26 July 2024

Credit: Google

सर्च इंजन गूगल (Google) ने ओलंपिक खेल 2024 (Olympic Games 2024) की शुरुआत का जश्न मनाते हुए खास डूडल बनाया है.

Credit: Google

आज के गूगल डूडल में खिलाड़ियों को बत्तख, व्हेल आदि के रूप में दिखाया गया है.

Credit: Google

डूडल में देखा जा सकता है कि कई सारे कैरेक्टर पानी में तैर रहे हैं. किसी के पास टेनिस बॉल है तो किसी के पास बॉलीबॉल है.

Credit: Google

गूगल डूडल के मुताबिक पहली बार सिटी ऑफ लाइट समारोह की शुरुआत किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि सीन नदी पर हजारों एथलीटों के साथ होगी.

Credit: Google

सीन नदी पेरिस से होकर बहती है. बता दें कि ओलंपिक खेल 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त को होगा.

Credit: Google