दुनियाभर में लोग नए साल का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ कर रहे हैं. नए साल का स्वागत लोग अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं.
वहीं, गूगल ने भी अपने डूडल के माध्यम से नए साल का स्वागत किया है.
नए साल 2024 को लेकर गूगल ने डूडल बनाया है. इससे पहले New Year Eve पर गूगल ने साल 2024 की उल्टी गिनती का एक डूडल बनाया था.
नए गूगल-डूडल में 2024 के साथ गूगल को सजाया गया है और एक मुस्कान का इस्तेमाल किया गया है.
जो नए साल को खुशियों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है. बता दें कि गूगल ने सबसे पहले अगस्त 1998 में डूडल बनाया था.