24 Oct 2024
Google ने बड़े पदों पर होने वाली तब्दीली में Prabhakar Raghavan को कंपनी का नया Chief Technologist बनाया है.
प्रभाकर राघवन अभी तक गूगल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रहे थे. इस पद पर रहते हुए वह गूगल सर्च, असिस्टेंट, विज्ञापन और पेमेंट प्रोडक्ट्स का काम देख रहे थे.
Prabhakar Raghavan की प्रोफाइल और सैलरी जानकर आप चौंक जाएंगे. आइए जानते हैं वो कौन हैं.
राघवन ने भोपाल के एक स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की. इसके बाद उन्होंने साल 1981 में आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री हासिल की.
राघवन ने अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी किया है. वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंसल्टिंग प्रोफेसर भी रह चुके हैं.
बता दें कि राघवन याहू लैब के संस्थापक रह चुके हैं. उन्होंने इसे इसे कई साल तक लीड किय है.
इस दौरान वह सर्च, एड रैंकिंग, और मार्केटप्लेस डिजाइन के लिए जिम्मेदार थे. बाद में उन्होंने इस कंपनी में चीफ सेक्रेटरी ऑफिसर के पद पर सेवाएं थी. इसके अलावा उन्होंने आईबीएम में भी 14 साल तक सेवाएं भी दी हैं.
गूगल में जब राघवन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर थे तब गूगल उन्हें 300 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दिया करता था.
अब प्रभाकर राघवन चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर हैं. अब उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यकीनन वह भी करोड़ों में ही होगी.
Credit: Getty Images
बता दें कि राघवन के पास एल्गोरिदम, वेब खोज और डेटाबेस पर 20 वर्षों से अधिक का रिसर्च है. साथ ही वेब की दुनिया में 20 से ज्यादा पेटेंट उनके नाम हैं.