जानें दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की कहानी

27 Sep 2023

Byline: Aajtak.in

पल-पल की जरूरत बना गूगल सर्च इंजन आज 25 साल का हो गया. अपने बर्थडे पर गूगल ने बेहद खास डूडल बनाया है.

Google Doodle 25 years

यादों की गलियों में चलते हुए डूडल में 25 साल पहले से अब तक के गूगल के बारे में बताया गया.

Google Doodle 25 years

बता दें कि इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. व्यक्ति को जब भी किसी बारे में जानकारी लेने की जरूरत होती है तो गूगल के जरिए ही सर्च करते हैं. 

Google Doodle 25 years

गूगल की खोज साल 1998 में सितंबर महीने में कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स Larry Page और Sergey Brin ने की थी.

Google Doodle 25 years

दोनों की मुलाकात 90 के दशक के अंत में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम में हुई थी.

Google Doodle 25 years

इस जोड़ी ने एक बेहतर खोज इंजन का प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए अपने हॉस्टल के कमरों से कड़ी मेहनत की. 

Google Doodle 25 years

इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. 27 सितंबर 1998 को, Google Inc. का आधिकारिक तौर पर जन्म हुआ.

Google Doodle 25 years

लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम 'Backrub' रखा था. जिसे बाद में Google कर दिया गया था.

Google Doodle 25 years

1998 के बाद से अब तक बहुत कुछ बदल गया है, जिसे आज के डूडल में देखा जा सकता है. हालांकि, गूगल का मिशन हमेशा एक ही रहा.

Google Doodle 25 years

दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना.

Google Doodle 25 years