ITI के बाद कहां मिलती है सरकारी नौकरी? सैलरी भी जानें

By Aajtak Education

11 February, 2023

 हर साल Indian Army और Indian Navy में अपरेंटिस पदों पर सरकारी नौकरियां निकलती हैं. 9000- 56900 रुपये तक सैलरी मिलती है.

DRDO: आईटीआई के बाद कई ट्रेड्स में अपरेंटिसशिप पाने का मौका होता है. जहां 7700 से 8050 रुपये तक वेतन मिल जाता है.

Railway: आईटीआई के बाद रेलवे में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड्स में वैकेंसी निकलती हैं और 10 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है.

NCL: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में भी नौकरी पाने का मौका होता है. यहां 7700 रुपये से 8050 रुपये तक सैलरी दी जाती है.

BARC: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ITI पास के लिए सरकारी नौकरी निकालता है और 16,000 - 18,000 रुपये सैलरी देता है.

स्टेट वाइज BSNL, IOCL, ONGC समेत कई पब्लिक सेक्टर भी आईटीआई वालों के लिए नौकरियां निकालते हैं.

प्राइवेट मैन्यूफेक्चरिंग और मैकेनिक कंपनियों में भी वेल स्किल्ड उम्मीदवारों के लिए नौकरियों की भरमार है.