जॉब छोड़े बिना करें सरकारी नौकरी की तैयारी, जानें कैसे
By: Aajtak Education
February, 14, 2023
सरकारी नौकरी पाने के लिए अपनी फुल टाइम जॉब या प्राइवेट जॉब छोड़ने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सही टाइम मैनजमेंट और प्लानिंग की जरूरत है.
प्लानिंग: एक समय में एक ही एग्जाम पर फोकस करें. उसी के आधार पर तैयारी की प्लानिंग कर सकेंगे.
सिलेबस समझें: सरकारी नौकरी की तैयारी से पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझना बहुत जरूरी है.
टाइम टेबल बनाएं: अपनी जॉब शिफ्ट के बाद या पहले 2 से 3 घंटे का समय निकालकर पढ़ाई करें.
वीक ऑफ का यूज: वीक ऑफ डे पर सरकारी नौकरी की तैयारी को ज्यादा से ज्यादा समय दें.
अप टू डेट रहें: सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में करंट अफेयर्स सेक्शन का बहुत महत्व होता है. टीवी के बजाए अखबार पढ़ सकते हैं.
मॉक टेस्ट: इससे न सिर्फ आप सेल्फ एनालिसिस कर सकेंगे. बल्कि आगे की तैयारी के लिए बेहतर प्लानिंग भी कर सकते हैं.
कॉन्फिडेंट रहें: फुल टाइम जॉब के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है तो सेल्फ कॉन्फिडेंट बहुत जरूरी है.
ये भी देखें
क्रिकेट के लिए यहां लिया एडमिशन, फिर छोड़ी पढ़ाई... कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा?
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
पाकिस्तान में है डुप्लीकेट ताजमहल, कहानी भी सेम! देखें आगरा वाले से कितना अलग?
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?