26 Feb 2025
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग होने के चर्चा हर तरफ हो रही है.
कुछ समय पहले ही सुनीता ने एक इंटरव्यू में इशारों में बताया था कि वह और गोविंदा साथ नहीं रह रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक मराठी एक्ट्रेस से नजदीकी के कारण सुनीता लंबे समय से नाराज हैं और अब बात तलाक तक पहुंच चुकी है.
हालांकि, इस खबर पर दोनों में से किसी का भी बयान सामने नहीं आया है. चर्चा है कि गोविंदा और सुनीता ग्रे डिवोर्स लेने वाले हैं.
ग्रे डिवोर्स होता क्या है और ये आम तलाक से कैसे अलग है. आइए आपको बताते हैं.
असल में ग्रे डिवोर्स भी आम तलाक की तरह है. बस उम्र की चलते इसे ग्रे कह दिया जाता है.
ग्रे डिवोर्स वह होता है जब कोई कपल उम्र में 50 साल से अधिक हो और लंबी शादी के बाद अलग हो रहा हो.
अब खबरों के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता शादी के 38 साल बाद अलग हो रहे हैं. ऐसे में दोनों का तलाक ग्रे डिवोर्स कहलाएगा.