16 Feb 2025
भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पद पर 21 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती अभियान के माध्यम से डाक विभाग के अलग-अलग ऑफिस में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABM) या डाक सेवक के पदों पर कुल 21413 खाली पदों को भरा जाएगा.
डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10वीं परीक्षा (मैथ्स और इंग्लिश विषय के साथ) पास होना जरूरी है.
10वीं तक लोकल लैंग्वेज पढ़ी होनी चाहिए. पोस्ट वाइज लोकल लैंग्वेज की डिटेल्स नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. डाक सेवक पद के लिए कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज और साइकिल चलाना आनी चाहिए.
इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, योग्य आवेदकों का चयन सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार किया जाएगा. यह मेरिट लिस्ट 10वीं क्लास में प्राप्त मार्क्स या ग्रेड पॉइंट्स के आधार पर तैयार की जाएगी.
इंडिया पोस्ट जीडीएस पोस्ट के लिए कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, OBC- 3 साल, दिव्यांग (PwD)- 10 साल, PwD+OBC - 13 साल और PwD+SC/ST- 15 साल की छूट होगी. यानी PwD+SC/ST वर्ग के 55 वर्षीय कैंडिडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं.
BPM पद पर 12,000 रुपये से 29,380 रुपये (TRCA Slab) प्रतिमाह और ABPM/डाक सेवक पद पर 10,000 रुपये से 24,470 रुपये (TRCA Slab) प्रति माह सैलरी है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 03 मार्च 2025 तक चलेगी.