कहानी उस आदमी की, जिसने आजतक कभी किसी औरत को नहीं देखा...

21 Feb 2025

जन्म लेते ही इंसान सबसे पहले अपनी मां का चेहरा देखता है, इसके बाद जीवनभर बहन, मां, पति आदि रूप में कई महिलाओं से मिलता है.

Credit: Representational Images (Unsplash)

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में एक ऐसा शख्स हैं जिसने कभी भी किसी महिला को ना तो देखा है और ना ही किसी से मिला है.

Credit: Representational Images (Unsplash)

यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन इतिहास में दर्ज ये कहानी बिल्कुल सच है. आइए आपको बताते हैं.

Credit: Representational Images (Unsplash)

मिहेलो टोलोटोस एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स भिक्षु थे. उन्होंने अपने जीवन में कभी भी किसी महिला को नहीं देखा.

Credit: Reddit

मिहेलो टोलोटोस की कहानी ग्रीस के हल्की से शुरू होती है.

Credit: Representational Images (Unsplash)

1856 में मेहलो के जन्म के चार घंटे बाद उनकी मां की मौत हो गई थी. डॉक्टर ने रिश्तेदारों को इंतजार किया लेकिन कोई आया नहीं.

Credit: Reddit

इसके बाद डॉक्टर्स ने मिहेलो टोलोटोस को माउंट एथॉस की मॉनेस्ट्री के पास छोड़ दिया. रोने की आवाज सुनने के बाद मॉन्क्स ने बच्चे को अंदर लिया.

Credit: Representational Images (Unsplash)

इसके बाद मिहेलो टोलोटोस इसी मॉनेस्ट्री में रहकर बड़े हुए. नियम ये था कि इस मॉनेस्ट्री में औरतों के आने की सख्त मनाही थी.

Credit: Representational Images (Unsplash)

यहीं मिहेलो टोलोटोस ने अपनी पूरी जिन्दगी बिता दी और फिर 1938 में उनकी मृत्यु हो गई. पूरे जीवन में उन्होंने कभी किसी महिला को नहीं देखा.

Credit: Representational Images (Unsplash)