26 February 2025
ग्रीनलैंड को अमेरिका खरीदना चाहता है. वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी पहले से इसमें दिलचस्पी दिखाते आए हैं. आखिर, ग्रीनलैंड में ऐसा क्या खजाना छिपा है कि अमेरिका इसे पाने को बेताब है.
Credit: Getty
ट्रंप ने पहले कार्यकाल में ही रेयर अर्थ खऩिजों और ग्रीनलैंड के प्रति दिलचस्पी दिखाई गई थी. ट्रंप ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं हैं जिन्होंने ग्रीनलैंड को खरीदने का सुझाव दिया है.
Credit: Retuers
1860 के दशक में अमेरिका के 17वें राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने पहली बार ये विचार रखा था. अब एक बार फिर से ग्रीनलैंड सुर्खियों में है.
Credit: Pexels
21 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले ग्रीनलैंड द्वीप की आबादी सिर्फ 57 हजार है. कई तरह की स्वायत्तता वाले ग्रीनलैंड की अर्थव्यवस्था डेनमार्क की सब्सिडी पर निर्भर है और ये किंगडम ऑफ डेनमार्क का हिस्सा है.
Credit: Pexels
इस द्वीप के 80 फीसदी हिस्से पर स्थाई रूप से मोटी बर्फ जमी रहती है. ग्रीनलैंड में बर्फ के नीचे यूरेनियम का भंडार है. 2021 में ग्रीनलैंड सरकार ने इसकी खुदाई पर रोक लगा दी.
Credit: Pexels
2023 के एक सर्वे के मुताबिक यूरोपीय संघ ने जिन 34 खनिजों को अहम कच्चे माल की श्रेणी में डाला था. उनमें से 25 खनिज ग्रीनलैंड में पाए जाते हैं.
Credit: Pexels
यहां जिंक, हीरे और बैटरी के लिए उपयोगी लिथियम व न्यूक्लियर तकनीकों के लिए यूरेनियम भी मौजूद है.
Credit: Pexels
मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रोफे़सर और जियोलॉजिस्ट एडम सिमोन ने बीबीसी न्यूज को बताया था कि पूरी दुनिया के रेयर अर्थ तत्वों का 25 फीसदी तक ग्रीनलैंड में हो सकता है. ये सामग्री 15 लाख टन हो सकती है.
Credit: Pexels
यहां कॉपर, ग्रेफाइट, नियोबियम, टाइटेनियम, डायमंड और रोडियम के बड़े भंडार तो हैं ही साथ ही रेयर अर्थ खनिज का भी अच्छा-खासा डिपॉजिट है.
Credit: Pexels
यहां मिलने वाले नियोडिमियम और प्रेसियोडिमियम में खास चुंबकीय गुण होते हैं जो उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों और और पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए जरूरी टर्बाइन के निर्माण में काम आते हैं.
Credit: Pexels
इससे सरकार को अरबों डॉलर का फायदा हो सकता है. लेकिन, यहां के लोगों को लगता है कि यहां इतनी सारी खुदाई का नतीजा बुरा हो सकता है. वहीं अमेरिका इसे खरीदने पर आमदा है.
Credit: Pexels