दिल्‍ली में खुलने जा रहा इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी का शानदार कैंपस, देखें तस्‍वीरें

By: AajTak Education

07 June 2023

दिल्ली सरकार 08 जून को सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन करेगी.

शिक्षा मंत्री आतिशी के मुताबिक, 388 करोड़ रूपये की लागत से 19 एकड़ में बने यूनिवर्सिटी के शानदार कैंपस में 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिल सकेगी.

यह 100 फीसदी ग्रीन कैंपस है. इस कैंपस में 9 मंजिला एकेडमिक ब्लॉक है, साथ ही 7 मंजिला एक मुख्य एकेडमिक ब्लॉक है. 

इसमें सेंट्रल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, क्लासरूम, शानदार ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स मौजूद हैं.

मुख्य एकेडमिक ब्‍लॉक के पूरे छत के डिजाइन में सोलर पैनल लगाए गए हैं. ईको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो सीवर डिस्‍चार्ज के लिए जल संरक्षण भी किया जाएगा.

परिसर में लेक्चर हॉल, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल के साथ 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है. कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल व रेजिडेंशियल ब्लाक का निर्माण भी किया गया है.