घमंडी लोगों में होती हैं ये पांच आदतें, कहीं आपमें तो नहीं?

16 Oct 2023

पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हम रोजाना तमाम तरह के लोगों से मिलते हैं.

इनमें से कुछ लोग होते हैं जो लोग घमंड से भरे होते हैं. ऐसे लोगों को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता.

आज हम आपको घमंडी लोगों की पहचान का तरीका बता रहे हैं. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो जो लोग घमंडी होते हैं, उन्हें लगातार लोगों से अटेंशन पाने की भूख होती है. बड़ी-बड़ी डींगे हांकना इन लोगों का फेवरेट काम होता है. 

अटेंशन के भूखे

घमंडी व्यक्ति को इस बात की गलतफहमी होती है कि उसे सब आता है और वो दूसरों से महान है. अपनी इसी गलतफहमी की वजह से ऐसे लोग अक्सर दूसरों में गलतियां खोजते रहते हैं. 

दूसरों की बुराई करना

जब दूसरों की आलोचना करने की बात आती है तो घमंडी व्यक्ति खुलकर उसमें हिस्सा लेता है. 

आलोचना नहीं सुन सकते

हालांकि, अगर कोई किसी घमंडी व्यक्ति की आलोचना कर दे तो ये उसे बिल्कुल बर्दाशत नहीं कर पाते.

एक्सपर्ट्स की मानें तो घमंडी लोगों की एक आदत होती है वो हर बातचीत में हावी होने की कोशिश करते हैं. वो दूसरों को बोलने का मौका ही नहीं देते.

बातचीत में हावी होने की कोशिश

अगर कोई व्यक्ति अपनी बात रखता है तो उसकी बात को काटकर वो अपनी बात कहने लगते हैं. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, घमंडी लोगों में अक्सर सहानुभूति की कमी देखी जाती है. दरअसल, ऐसे लोग केवल अपनी बातों और चीजों को प्राथमिकता देना पसंद करते हैं.

सहानुभूति की कमी