क्या आपमें भी हैं पैदाइशी लीडर की खूबियां?
By Aajtak.in
20 April, 2023
कुछ लोग पैदाइशी लीडर होते हैं. वो कहीं भी चले जाएं, बहुत जल्दी जिम्मेदारी हाथ में ले लेते हैं और अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं.
आज हम ऐसे लोगों की खास बातें बताएंगे जो इन्हें दूसरे लोगों से अलग करती हैं.
ये लोग ध्यान से और ज्यादा सुनने वाले होते हैं क्योंकि कहीं भी अपनी जगह बनाने और लीडर बनने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि वहां के माहौल को समझा जाए.
ज्यादा सुनना फिर बोलना
ज्यादा सुनना फिर बोलना
सवाल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. अगर आप किसी भी चीज को सुन और समझ पाए हैं तभी उससे जुड़ा सवाल आपके दिमाग में आ सकता है.
सवाल करना
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल के लिए कई लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है बल्कि कई लोगों में ये काबीलियत पैदाइशी होती है.
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल
बॉर्न लीडर्स अपने काम की जिम्मेदारी लेना जानते हैं और उसे एक्सप्लेन करने की हिम्मत रखते हैं. चाहे बॉस की नजर में वो गलत हो या सही.
अपने काम की जिम्मेदारी लेना
ये लोग चुनौतियों के बीच अवसर तलाशने में यकीन रखते हैं. उनकी कोशिश होती है कि किस तरह नए काम को करके कुछ सीखा जाए और नए अवसरों को न्योता दिया जाए. पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
चुनौतियों के बीच अवसर तलाशना
ये भी देखें
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी
ट्रिपल लॉक अलमारी, CCTV... इतनी सुरक्षा में रखे जाते हैं बोर्ड परीक्षा के पेपर
DU-IIT से पढ़ाई, कौन हैं दिल्ली CM की सचिव IAS मधु रानी