13 March 2023 By: Aajtak.in

इन आदतों की वजह से रह जाएंगे अकेले! हो जाएं अलर्ट 

Heading 3

Personality Development Tips

आपके जीवन में कौन आपके साथ रहता है और कौन आपसे दूरी बनाना शुरू कर देता है, ये सब इस बात से तय होता है कि आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. 

कई बार हम जाने-अनजाने ही कई ऐसी चीजें कर देते हैं, जो हमारे करीबियों को हमसे दूर करती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं. 

हर किसी से खुद की तुलना करना और फिर सामने वाले को खुद से बेहतर पाकर उस बारे में दुखी होना एक बुरी आदत है. 

हर किसी से जलन

अगर आप हर छोटी-छोटी बात का बुरा मान जाते हैं, हर चीज को दिल पर ले लेते हैं तो मुमकिन है कि लोग आपको पसंद न करें. 

हर चीज दिल पर लेना

अगर आप खुद को दूसरों से बेहतर समझते हैं तो मुमकिन है कि आपके आसपास रहने वाले लोग आपकी इस आदत से परेशान हो जाएं. 

खुद को दूसरों से बेहतर समझना

हर वक्त जिद को पकड़े रहना आपके आस-पास के लोगों को पसंद नहीं आ सकता. आपकी जिद लोगों से आपको दूर कर रही है. 

जिद्दी व्यवहार

अगर आप बात-बात पर अपने करीबियों और दोस्तों से झूठ बोलते हैं तो कभी भी वो लोग आप पर भरोसा नहीं कर सकेंगे. डिटेल में नीचे पढ़ें. 

बात-बात पर झूठ 

Click Here