Psychology एक मनोविज्ञान है, जो इंसान के व्यवहार और उसकी प्रतिक्रियाओं के माध्यम से उसकी व्याख्या करता है. इसके जरिए किसी इंसान को समझा जा सकता है.
इसी साइकोलॉजी के जरिए इंसान की छोटी-छोटी आदतों से उसके नेचर या स्वाभाव के बारे में बहुत कुछ पता लगाता जा सकता है.
अमेरिका की मैग्जीन Reader's Digest में एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आपके चलने, उठने-बैठने, खाने-पीने, लिखने आदि जैसी कई आदतें आपके बारे में बहुत कुछ कहती हैं.
आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग हमेशा जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं. ऐसे लोग बेहद महत्वकांक्षी होते हैं. जो खाने में बहुत वक्त लेते हैं, वें कंट्रोल में रहना पसंद करते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पूरे पैरों को क्रॉस करके बैठने के मुकाबले सिर्फ एड़ियों को क्रॉस करके बैठना, दिखाता है कि आप थोड़ा सा खुद को छिपा रहे हैं.
अगर आप बॉडी के वजन को आगे की ओर रखते हैं और तेज-तेज कदम रखकर चलते हैं तो आप बेहद प्रोडक्टिव और अत्यधिक तार्किक इंसान हो सकते हैं.
जो लोग दो शब्दों के बीच ज्यादा स्पेस देते हैं, वो आजादी पंसद करने वाले लोग होते हैं. वहीं, जो लोग शब्दों में कम स्पेस रखते हैं, वो लोगों का साथ पसंद करते हैं.
फ्लैट पहनने वाले लोग आमतौर पर वो लोग होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं, जो काम को परफेक्ट तरीके से करने के लिए जान लगा देते हैं. विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.