आपकी कई आदतें आपके आस-पास मौजूद लोगों को असहज करा सकती हैं. रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, आज हम आपको बताएंगे कि पब्लिक प्लेस में खड़े होकर आपको किन आदतों से दूरी बनानी चाहिए.
भागदौड़ में तैयार होकर दरवाजे पर पहुंचना और फिर ख्याल आना कि आप नेल पॉलिश लगाना भूल गए हैं. ये हमारे हर दिन की कहानी हो सकती है लेकिन ये आदत दूसरों को परेशान कर सकती है. रास्ते में जाते हुए आपके आस-पास कई लोग होते हैं. हो सकता है आपकी नेल पॉलिश की खुशबू किसी को परेशान करे.
शॉपिंग करते टाइम अक्सर आपने ऐसा देखा होगा कि लोग कहीं भी खड़े होकर कपड़े ट्राई करने लगते हैं, लेकिन कपड़े ट्राई करने के कुछ रूल्स होते हैं. स्वेटर, कोट और शॉल जैसे बाहरी कपड़े खुले में ट्राई किए जा सकते हैं, लेकिन जब शॉर्ट्स या ब्लाउज की बात आती है तो ये थोड़ा अजीब हो जाता है.
लड़कियों के लिए ब्रा का स्ट्रैप ठीक करना एक छोटा सा काम हो सकता है, जो शायद कुछ सेकंड में हो जाए लेकिन ये सोचकर इसे महफिल में ठीक करना सही नहीं है. अक्सर लड़कियां अपनी ब्रा का स्ट्रैप महफिल में ठीक कर लेती हैं लेकिन ये स्थिति वहां मौजूद अन्य लोगों के लिए असहज कर सकती है.
समय-समय पर बालों में कंघा तो कई लड़कियां करती हैं लेकिन कहीं भी खड़े होकर बाल बनाना सही नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने सावधान होकर अपने बाल बना रहे हैं. यदि आप सार्वजनिक बाथरूम में अपने बालों को ब्रश कर रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप पूरी जगह नहीं ले रहे हैं.
तैयार होने से जुड़ा कोई भी काम जैसे अपने नाखूनों को काटना या अपनी बाल कंघी करना, वास्तव में अपने घर में किया जाना चाहिए. ऐसा हो सकता है कि आप कहीं जा रहे हों और अपने नाखून काटना भूल गए हों तो बेहतर है कि ये काम बाथरूम में करें, न कि बीच महफिल में.