23 Aug 2024
अमेरिका के टेक्सास में हनुमानजी की 90 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है. अब अमेरिका में इससे ऊंची कुछ ही स्टैच्यू बची हैं.
अमेरिका में हनुमान जी की ये मूर्ति तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति है, जबकि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और पेगासस की ड्रैगन की मूर्तियां ही इससे बड़ी हैं.
Credit: Pixabay
वहीं, अगर दुनिया की बात करें तो दुनिया में सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की है, जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है. ये 182 मीटर ऊंची है.
Credit: Gujarat Tourism
दूसरे नंबर पर चीन की स्प्रिंग टेंपल बौद्ध है, जो 128 मीटर ऊंची है.
Credit: Pexels
तीसरे नंबर पर म्यांमार की Laykyun Sekkya है, जिसकी हाइट 115.8 मीटर है.
Credit: Getty Images
चौथे नंबर पर विश्वास स्वरुपम यानी शिवजी की मूर्ति है, जो राजस्थान के नाथद्वारा में है. इसकी हाइट 106 मीटर है.
Credit: PTI
पांचवें स्थान पर जापान की Ushiku Daibutsu है, जिसकी ऊंचाई 100 मीटर है.
Credit: Unsplash
इसके बाद चीन की Guishan Guanyin, फिलिपींस की Mother of All Asia और थाईलैंड की Great Buddha of Thailand का नाम है.
Credit: Pexels