Salman Khan Birthday: ग्वालियर और मुंबई में इस स्कूल से पढ़े हैं सलमान, क्यों बीच में छोड़ी थी पढ़ाई?

27 Dec 2024

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का आज 59वां जन्मदिन है. फैंस उन्हें इस मौके पर बधाई दे रहे हैं.

सलमान खान के फिल्मी करियर और उनके विवादों के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान कितने पढ़े-लिखे हुए हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की हुई है.

सलमान खान ने अपना फिल्मी करियर साल 1988 से शुरू किया था और उनकी पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' थी.

पढ़ाई की बात करें तो, सलमान खान ने अपनी पढ़ाई St. Stanislaus High School से पूरी की थी, जो कि बांद्रा में है.

बता दें कि इस स्कूल में ही उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल भी पढ़ाई करते थे.

इससे पहले सलमान द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में पढ़ते थे, जिसका निर्माण माधवराज सिंधिया ने करवाया था.

अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया था. हालांकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरु किया था.

ता दें कि सलमान फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करते बल्कि उन्होंने अभिनेता बनने से पहले तीन फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है.