19 Sept 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है.
रोहतक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें 2 लाख नौकरियां, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार व अप्रेंटिसशिप, अग्निवीरों को पक्की सरकारी नौकरी आदि शामिल हैं.
हरियाणा के युवाओं और महिलाओं के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र की 7 बड़ी बातें इस प्रकार हैं.
1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये.
2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण. प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन.
3. 2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी. यानी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे.
4. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड.
5. अव्वल बालिका योजना के तगत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जानी वाली हर छात्रा को स्कूटर.
6. हरियाणा के हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
7. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूरी छात्रवृत्ति.