30 Nov 2024
हरियाणा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. HBSE ने बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है.
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE), भिवानी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in/home पर बोर्ड परीक्षा का जरूरी नोटिस जारी किया है.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में, हरियाणा सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) और सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने और खत्म होने की जानकारी दी गई है. हालांकि अभी डिटेल्ड डेटशीट जारी नहीं की है.
हरियाणा बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 कुल 17 दिन में होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 दिन तक चलेंगी.
10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक चलेंगी.
हालांकि सब्जेक्ट वाइज बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. बोर्ड जल्द ही डिटेल्ट टाइम टेबल और डेटशीट जारी करेगा.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर ही भरोसा करें और ताजा अपडेट के लिए नजर बनाए रखें.