हरियाणा में कॉन्स्टेबल पद की नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई, भरे जाएंगे इतने पद

19 Sep 2024

हरियाणा पुलिस ने कुछ समय पहले कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती निकाली थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5600 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनका डिटेल इस प्रकार है.

कैटेगरी वन है मेल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी की, इसके तहत कुल 4000 पद भरे जाएंगे.

कैटेगरी टू है फीमल कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी की, इसके तहत 600 पद भरे जाएंगे.

तीसरी कैटेगरी है मेल कॉन्स्टेबल, इंडिया रिजर्व बटालियन की, इसके तहत भी 1000 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.

कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास की हो. साथ ही जरूरी है कि उसने 10वीं में हिंदी या संस्कृत एक विषय के तौर पर जरूर पढ़ा हो.

एज लिमिट की बात करें तो 18 से 25 साल तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे ज्यादा शिक्षा ली है तो उसके लिए क्रेडिट मिलेगा.

ये भी जान लें कि जिन कैंडिडेट्स ने कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी (CET) पास किया है, केवल वे ही अप्लाई कर सकते हैं.

आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

एचएसएसी कॉन्स्टेबल पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21,900 रुपये से लेकर, 69,100 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी.