02 Feb 2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश किया गया आम बजट 2025 का फोकस 'GYAN' पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति.
पेश किए गए 2025-26 बजट पर कुल 50,65,345 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें से 1,28,650 करोड़ रुपये शिक्षा पर खर्च होगा.
शिक्षा क्षेत्र की बात करें देश में डिग्री प्राप्त छात्रों की भरमार है, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में स्किल की कमी महसूस हो रही है. बजट में इस पर भी फोकस किया गया है.
स्किल्स इंप्रूव करने के लिए बजट 2025-26 में कई टारगेट रखे गए हैं. आइए जानते हैं बजट में क्या-क्या है-
"मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड विनिर्माण के लिए आवश्यक, युवाओं को स्किल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञ और साझेदारी के साथ 15 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी.
500 करोड़ रुपये के व्यय के साथ सेंटर ऑफ एक्सिलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एजुकेशन की स्थापना की जाएगी.
2014 के बाद से शुरू किए गए 5 आईआईटी में, 6500 अतिरिक्त छात्रों को शिक्षा सुविधा देने के लिए अतिरिक्त अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा.
आगामी पांच वर्षों में अतिरिक्त 75,000 सीटों की वृद्धि के लक्ष्य के साथ, अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीटों को जोड़ा जाएगा.
सरकारी स्कूलों में अगले पांच वर्षों में 50 हजार अटल टंकरिंग लैब (ATL) खोली जाएंगी.
भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत भारतीय भाषाओं में डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध होंगी.