3 Feb, 2023 By: Aajtak.in

बॉस्किन रॉबिन्स के LOGO में छिपे इस राज को जानते हैं?

आइसक्रीम खाना किसे पसंद नहीं होता है. हर आइसक्रीम खाने वाले की अपनी-अपनी पसंद होती है.

Baskin Robbins Logo

मार्केट में भी आज तरह-तरह की आइसक्रीम कंपनियां आ चुकी हैं. इनमें से ही एक कंपनी है बास्किन रॉबिंस. 

बास्किन रॉबिंस के लोगो पर ध्यान देंगे तो आपको उसमें कंपनी के नाम के शुरुआती अक्षर 'BR' दिखाई देंगे. 

लेकिन आप ध्यान देंगे तो 'B' और 'R' दोनों अलग-अलग रंग से लिखे हैं. लोगो में दिख रहे पिंक रंग में ही लोगो का सीक्रेट है.

कंपनी के लोगो पर लिखा BR कुछ इस तरह से दिखाई देता है कि वो गणित का नंबर 31 की तरह नजर आता है. 

ऐसा इसलिए है क्योंकि जब बास्किन रॉबिंस की शुरुआत हुई थी तब ये कंपनी 31 तरीके के आइसक्रीम फ्लेवर देती थी. इसलिए इसके लोगो पर 31 नजर आता है.

बास्किन रॉबिंस ने 31 फ्लेवर से इसलिए शुरुआत की थी ताकि, इसके कस्टमर महीने के हर दिन अलग-अलग फ्लेवर का स्वाद ले सकें.